हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव के लिए खाप ने दिया अल्टीमेटम
कुरुक्षेत्र, 30 अगस्त (हप्र)
जाट धर्मशाला में बुधवार को सर्वखाप जन कल्याण मंच ने किसान, मजदूरों से जुड़े संगठनों की एक महापंचायत बुलाई। इसकी अध्यक्षता सर्वजातीय कंडेला खाप व जन कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान नेता टेकराम कंडेला ने की। बैठक में 55 से अधिक खाप प्रतिनिधि व किसान संगठन शामिल हुए। पंचायत में कई प्रस्ताव पास किए गए। इमसें कहा गया कि एक गांव में एक गौत्र में लगते गांव में शादी पर रोक लगाई जाए। फसलों पर एमएसपी की गारंटी का कानून बनाया जाए। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को पूरी तरह से लागू किया जाए। बिरादरी के भाईचारे को मजबूत किया जाए। प्राकृतिक खेती व मोटी खेती को बढ़ावा दिया जाए। युवाओं में बढ़ रहे नशे कोे रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। भारी बारिश से खराब हुई फसलों के नुकसान की भरपाई का मुआवजा किसान को जल्द दिया जाए। यह भी चर्चा की गई कि देश व प्रदेश में राजनीति का स्तर गिरता जा रहा है। राजनीति में ईमानदार, जमीन से जुड़े लोगों को आगे लेकर आया जाए। इन सभी मांगों को महापंचायत में सर्वसम्मति से पास किया गया। टेकराम कंडेला ने कहा कि देश व प्रदेश की सरकारों को इन मांगों का ड्राफ्ट बनाकर भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि इन सभी मांगों को लेकर केन्द्र व प्रदेश सरकार को 30 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया है। महापंचायत में इन सभी मांगों को लेकर 21 सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई। चेतावनी दी गई कि यदि सरकार का लिखित जवाब नहीं आया तो जींद में पिंडारा पर अक्तूबर में कमेटी की मीटिंग बुलाकर एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार
की जाएगी।
कमेटी में ये शामिल
कमेटी में जिन 21 सदस्यों को लिया गया है उनमें कमेटी अध्यक्ष टेकराम कंडेला, जन कल्याण मंच हरियाणा के प्रदेश प्रभारी सुभाष बड़सीकरी, किशनलाल ढांडा, संदीप भारती, नरेन्द्र सिंह खटकड़, चन्द्रपाल कंडेला, खटकड़ खाप उपप्रधान लीला छापड़ा, सतनारायण गौयत झांझ, महीपाल राणा, नौगामा खाप प्रधान सुरेश बहबलपुर, आठगामा प्रधान धर्मपाल खटकड़, जयकंवार हथीरा, जयदीप चहल, सोमदत्त शर्मा, प्रेम सिंह, ढुल खाप प्रधान हरपाल, दहाड़न खाप प्रधान सूरजभान, जगदीश नंगुरा, गढ़वाला खाप सचिव समुन्द्र मलिक, छातर खाप प्रधान सुभाष छातर, बीकेयू जींद प्रधान हजुरा, जींद ब्लाक अजमेर दाल्मवाला, राष्ट्रीय अध्यक्ष भीरा दाल्मवाला तथा कंडेला खाप के महासचिव रामदिया नंबरदार शामिल हैं।