For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

धूमधाम से मनाया खालसा पंथ सर्जना दिवस

11:54 AM Apr 14, 2024 IST
धूमधाम से मनाया खालसा पंथ सर्जना दिवस
भिवानी के गुरुद्वारा परिसर में शनिवार को कीर्तन में उपस्थित श्रद्धालु। - हप
Advertisement

भिवानी (हप्र) : गुरुद्वारा सिंह सभा घंटा घर संगत की ओर से वैसाखी पर्व एवं खालसा पंथ सर्जना दिवस को बड़ी ही श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री गुरुद्वारा परिसर में सुखमनी साहिब के भोग डाले गए व शब्द कीर्तन के उपरांत लंगर भी लगाया। गुरुद्वारा साहिब के मुख्यग्रंथी ज्ञानी प्रेम सिंह ने बताया कि बैसाखी वाले दिन श्री आनंदपुर साहिब में खालसा पंथ की सर्जना करके दशम पिता श्री गुरु गोविंद सिंह ने एक क्रांतिकारी संदेश दिया था तथा हिंदुस्तान की जनता में एक नयी आत्मा डाली थी। गुरु जी ने आज के दिन हजारों की संख्या में से एक-एक करके 5 सिर की मांग की थी। बाद में इन सिखों को अपने हाथों से अमृतपान करवा कर पांच प्यारों की उपाधि दी थी और खालसा पंथ की स्थापना की। इन पांच प्यारों में भाई दयाल सिंह, भाई धर्म सिंह, भाई मोहकम सिंह, भाई साहिब सिंह व भाई हिम्मत सिंह शामिल थे। इसी कड़ी में पुरानी देवसर चुंगी स्थित गुरद्वारा सिंह सभा मे भी सुखमणी साहिब के पाठ का भोग डाला गया व शब्द-कीर्तन के बाद लंगर भी चलाया गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×