मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खालिस्तानी सोच सहयोगी देशों के लिए ठीक नहीं

07:33 AM Jul 04, 2023 IST
नयी दिल्ली में सोमवार को केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा के जनसंपर्क अभियान के तहत विदेश मंत्री एस ़ जयशंकर का स्वागत करते कश्मीर पंडित स्वर्गीय टिक्का लाल टपलू के परिजन। -प्रेट्र 

नयी दिल्ली, 3 जुलाई (एजेंसी)
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि ‘चरमपंथी, अतिवादी’ खालिस्तानी सोच भारत या अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया जैसे सहयोगी देशों के लिए ठीक नहीं है। भाजपा के जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम से इतर विदेश मंत्री एस़ जयशंकर ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार कनाडा में हाल ही में हुई एक रैली के दौरान खालिस्तान समर्थक पोस्टर प्रदर्शित किये जाने का मुद्दा उस देश की सरकार के समक्ष उठायेगी। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि हमने कनाडा, ब्रिटेन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया जैसे हमारे सहयोगी देशों, जहां खालिस्तानी गतिविधियां हुई हैं, उनसे आग्रह किया है कि वे खालिस्तानियों को तवज्जो नहीं दें, क्योंकि उनकी चरमपंथी, अतिवादी सोच न तो हमारे लिए, न ही उनके लिये और न ही उनसे हमारे संबंधों के लिए ठीक है। हम पोस्टर के मुद्दे को वहां की सरकार के साथ उठायेंगे। मेरा मानना है कि अब तक ऐसा पहले ही किया जा चुका होगा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
खालिस्तानीदेशोंसहयोगी