खालिस्तानी आतंकी रोडे का सहयोगी गिरफ्तार
चंडीगढ़, 5 दिसंबर (हप्र/एजेंसी)
पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे के एक सहयोगी को अमृतसर से गिरफ्तार किए जाने का मंगलवार को दावा किया। भारत के ‘सर्वाधिक वांछित’ अपराधियों में शामिल और जरनैल सिंह भिंडरावाले के भतीजे रोडे की पाकिस्तान में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि रोडे का सहयोगी परमजीत सिंह उर्फ ढाडी आतंकवादी गतिविधियों के वित्तपोषण और अन्य अवैध गतिविधियों में कथित तौर पर शामिल है। पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिए बताया कि एसएसओसी (राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ) अमृतसर ने ब्रिटेन में रहने वाले परमजीत सिंह उर्फ ढाडी को अमृतसर हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल कर ली। यादव ने कहा, ‘प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएसवाईएफ (इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन) के प्रमुख लखबीर रोडे का सहयोगी ढाडी पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों के वित्तपोषण एवं अन्य विनाशकारी गतिविधियों में शामिल रहा है।’
लखबीर सिंह रोडे की पाकिस्तान में मौत
नयी दिल्ली (एजेंसी) : भारतीय कानून के तहत घोषित आतंकवादी खालिस्तानी अलगाववादी लखबीर सिंह उर्फ ’रोडे’ की पाकिस्तान में मौत हो गई है, जहां 1984 में सेना की कार्रवाई के दौरान अपने चाचा जरनैल सिंह भिंडरावाले के मारे जाने के बाद उसने शरण ली थी। अधिकारियों ने बताया कि लखबीर, जिसका पैतृक गांव मोगा जिले का रोडे था, की मौत दिल का दौरा पड़ने से रावलपिंडी के एक अस्पताल में हुई। रिपोर्टों से पता चलता है कि उनकी मृत्यु सोमवार को हुई जबकि अन्य से संकेत मिलता है कि उन्होंने शनिवार को दम तोड़ा।