मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भारतीय वाणिज्य दूतावास पर खालिस्तान समर्थकों का हमला

08:09 AM Jul 05, 2023 IST
सैन फ्रांसिस्कों में भारतीय वाणिज्य दूतावास से उठती लपटें। - प्रेट्र

न्यूयॉर्क, 4 जुलाई (एजेंसी)
सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में खालिस्तान समर्थकों ने हमला किया। अमेरिकी सरकार ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे एक ‘आपराधिक कृत्य’ बताया। इस दूतावास पर 19 मार्च को भी खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों ने हमला किया था।
खालिस्तान समर्थकों ने गत 2 जुलाई का एक वीडियो ट्विटर पर साझा किया, जिसमें सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में आगजनी की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में ‘हिंसा का जवाब हिंसा ही होता है’, जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। इसमें कनाडा में ‘खालिस्तान टाइगर फोर्स’ के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की मौत से जुड़ी खबरें भी दिखायी गयी हैं। निज्जर की पिछले महीने कनाडा में हत्या कर दी गयी थी। इस बीच, सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे एक पोस्टर में लिखा है कि ‘खालिस्तान फ्रीडम रैली’ 8 जुलाई को आयोजित की जाएगी, जो सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर समाप्त होगी।

Advertisement

कनाडा के उच्चायुक्त तलब
नयी दिल्ली : खालिस्तानी समर्थक समूहों द्वारा भारतीय राजनयिकों से संबंधित कुछ पोस्टर जारी करने के बाद भारत ने कनाडा के उच्चायुक्त को तलब किया। कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों की बढ़ती गतिविधियों पर उन्हें एक ‘डिमार्शे’ (आपत्ति जताने वाला पत्र) जारी किया गया।
सुरक्षा का आश्वासन
टोरंटो : कनाडा ने सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे पोस्टरों में भारतीय अधिकारियों का नाम होने पर भारत को उसके राजनयिकों की सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया है। कनाडा ने खालिस्तान समर्थकों की एक रैली से पहले प्रसारित हो रही ‘प्रचारात्मक सामग्री’ को ‘अस्वीकार्य’ बताया है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
खालिस्तानदूतावासभारतीयवाणिज्यसमर्थकों