मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत पन्नू ने फिर दी धमकी, निशाने पर पंजाब के‌ CM व DGP

02:25 PM Jan 25, 2025 IST
featuredImage featuredImage
गुरपतवंत पन्नू की फाइल फोटो।

गुरतेज सिंह प्यासा/निस, संगरूर, 25 जनवरी

Advertisement

Gurpatwant Pannu Threat: अमेरिका में रहने वाले खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को धमकी दी है। पटियाला के कुछ मीडिया कर्मियों को ईमेल से भेजे गए धमकी भरे पत्र में लिखा है कि भगवंत सिंह मान उनके संगठन के निशाने पर हैं।

ईमेल के मुताबिक, सिख आर्मी जत्था के सदस्य पटियाला में मौजूद हैं और 26 जनवरी को खालिस्तान के पर्चे भी बांटेंगे। दो स्कूलों के बच्चों को इस कार्यक्रम में भाग न लेने की धमकी भी दी गई है। पत्र के मुताबिक पन्नू के निशाने पर डीजीपी गौरव यादव भी हैं।

Advertisement

इस दौरान पन्नू ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की तुलना दिवंगत मुख्यमंत्री बेअंत सिंह से भी की। गुरपतवंत सिंह पन्नू ने मुख्यमंत्री समेत कई अन्य लोगों को ऐसा धमकी भरा ईमेल पटियाला कई लोगों और कई पत्रकारों को भेजा है।

बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को फरीदकोट में तिरंगा झंडा फहराना था, लेकिन फरीदकोट में खालिस्तानी नारे लिखे जाने के बाद कार्यक्रम में बदलाव करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पटियाला के पोलो ग्राउंड में तिरंगा फहराने का फैसला किया है‌। पन्नू की बार-बार दी गई धमकी के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट पर चल रही पुलिस और भी परेशान हो गई है।

पटियाला के एसएसपी डाॅ. नानक सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस पहले से ही हाई अलर्ट पर है और अब और अधिक चौकसी रखी जायेगी। एसएसपी ने बताया कि ईमेल को लेकर साइबर सेल की ओर से जांच शुरू कर दी गई है। पटियाला में गणतंत्र दिवस समारोह पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा और किसी भी शरारती तत्व पर पैनी नजर रखी जाएगी।

Advertisement
Tags :
Gurpatwant Pannu ThreatHindi NewsKhalistani Pannupunjab newsThreat to Bhagwant Mannखालिस्तानी पन्नूगुरपतवंत पन्नू धमकीपंजाब समाचारभगवंत मान को धमकीहिंदी समाचार