खैहरा ने सीचेवाल पर लगाया जमीन कब्जाने का आरोप, संत बोले-खरीदी है
कपूरथला, 10 अगस्त (निस)
भुलत्थ विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने राज्यसभा सदस्य पर्यावरणविद् पद्मश्री संत बलबीर सिंह सीचेवाल पर एकओंकार चेरिटेबल ट्रस्ट निर्मल कुटिया सीचेवाल के नाम पर जमीन कब्जाने के आरोप जड़े हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि संत सीचेवाल के सुल्तानपुर लोधी के दो गांव जामेवाल में 56 कनाल (7 एकड़) व फतेहवाला में 112 कनाल (14 एकड़) जमीन पर कब्जा कर रखा है। राजस्व विभाग में इस जमीन की मिल्कियत पंजाब सरकार की है। खैहरा ने संत सीचेवाल से इन दोनों गांवों में ट्रस्ट के जरिये अवैध कब्जा करके रखी सरकारी जमीन को छुड़वाने के लिए सीएम भगवंत मान को पत्र लिखा है। इसकी एक प्रति उन्होंने बाकायदा पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल को भी प्रेषित की है। उधर, संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने माना कि जमीन सरकारी है लेकिन उन्होंने यह तत्कालीन चेयरमैन हरजिंदर सिंह से खरीदी है, बाकायदा भुगतान किया गया है। वहीं सरकार को भी दो-तीन किस्त अदा की गई है लेकिन उसके बाद सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करके कब्जाकारों के नाम कर दी। इस भूमि पर गोशाला हैं, गायों के खाने के लिए चारा बीजा जाता है।