For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Khabi Left America : वीजा खत्म तो घर वापसी... मशहूर टिकटॉक स्टार खाबी लेम ने अमेरिका को कहा टाटा बाय-बाय, अब शुरु होगा नया सफर

10:10 PM Jun 11, 2025 IST
khabi left america   वीजा खत्म तो घर वापसी    मशहूर टिकटॉक स्टार खाबी लेम ने अमेरिका को कहा टाटा बाय बाय  अब शुरु होगा नया सफर
Advertisement

लास वेगास, 11 जून (एपी)

Advertisement

Khabi Left America : मशहूर ‘टिकटॉक' स्टार खाबी लेम को वीजा की अवधि खत्म होने के बावजूद अमेरिका में रहने के आरोप में आव्रजन अधिकारियों द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद अमेरिका छोड़ना पड़ा। सेनेगल मूल के इतालवी इन्फ्लुएंसर लेम का वास्तविक नाम सेरिंगे खबाने लेम है। उनके सोशल मीडिया पर लाखों ‘फॉलोअर' हैं।

अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन ने लेम के अमेरिका से जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि लेम को शुक्रवार को हैरी रीड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हिरासत में लिया गया था। उन्हें निर्वासन आदेश के बिना देश छोड़ने की अनुमति दी गई।

Advertisement

आईसीई प्रवक्ता ने कहा कि लेम 30 अप्रैल को अमेरिका पहुंचे और ‘‘अपने वीजा की अवधि से ज्यादा समय तक रुके रहे।'' ‘एसोसिएटेड प्रेस' (एपी) ने लेम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर सूचीबद्ध ईमेल पते पर टिप्पणी के लिए एक संदेश भेजा था। उन्होंने अपनी हिरासत पर सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है।

उनकी हिरासत और स्वेच्छा से अमेरिका छोड़कर जाना ऐसे समय में हुआ है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आव्रजन पर कार्रवाई तेज कर दी है, जिसमें लॉस एंजिलिस में छापेमारी की कार्रवाई भी शामिल हैं। पिछले महीने लेम न्यूयॉर्क सिटी में ‘मेट गाला' में शामिल हुए थे।

Advertisement
Tags :
Advertisement