मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Kerala Weather Alert : केरल में भारी बारिश, IMD ने 5 जिलों में जारी किया ‘ऑरेंज' अलर्ट

05:27 PM Jun 28, 2025 IST

तिरुवनंतपुरम, 28 जून (भाषा)
केरल के विभिन्न भागों में भारी बारिश हुई और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य के 5 जिलों में शनिवार के लिए ‘ऑरेंज' अलर्ट जारी किया। आईएमडी ने राज्य के पथानामथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की, मलप्पुरम और वायनाड जिलों में शनिवार के लिए ‘ऑरेंज' अलर्ट जारी किया। ‘ऑरेंज' अलर्ट का मतलब है 11 सेंटीमीटर (सेमी) से 20 सेमी तक की भारी बारिश होती है।

Advertisement

पिछले कुछ दिनों में राज्य में हुई बारिश के कारण विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे कई निचले इलाकों में बाढ़ आ गई और सैकड़ों लोग विस्थापित हुए हैं। वायनाड जिले के बाणासुर सागर और पथानामथिट्टा जिले के मूझियार जैसे कुछ बांधों के फाटक खोल दिए गए हैं। त्रिशूर जिले में पीची बांध के फाटक शनिवार दोपहर को खोले जाने की उम्मीद है।

जिला प्रशासन ने बताया कि जलग्रहण क्षेत्रों में बारिश के कारण जल स्तर बढ़ने के बाद पलक्कड़ में कंजिरापुझा, मालमपुझा और मीनकारा सहित विभिन्न बांधों के फाटक शनिवार को खोल दिए गए। तमिलनाडु के अधिकारियों ने शुक्रवार को संकेत दिया था कि मुल्लापेरियार बांध में जल स्तर 136 फुट तक पहुंचने पर वे बांध के फाटक खोल सकते हैं, जिसके बाद इडुक्की जिले के अधिकारी बांध के फाटक संभावित रूप से खोले जाने के मद्देनजर तैयारियों में जुट गए हैं।

Advertisement

जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शुक्रवार को निचले इलाकों में रहने वाले 883 परिवारों के 3,220 लोगों को निकालने की व्यवस्था पूरी कर ली,, जिसमें पेरियार, मंजुमाला, उप्पुथुरा, एलाप्पारा, अय्यप्पनकोविल, कांचियार, आनाविलासम और उडुम्बनचोला जैसे गांव शामिल हैं। शनिवार पूर्वाह्न 10 बजे मुल्लापेरियार बांध का जल स्तर 135.70 फुट तक पहुंच गया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi NewsIMDkerala weatherKerala Weather ForecastKerala Weather Updatelatest newsLatest Weather NewsRain Alertrain in keralaSummer SeasonWeather AlertWeather Updateदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमौसम की जानकारीहिंदी न्यूज