मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Kerala Ragging : नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग के नाम पर भयानक क्रूरता, छात्र को निर्वस्त्र कर चुभाया कंपास; निजी अंगों पर रखे डंबल

08:35 PM Feb 13, 2025 IST

कोट्टायम (केरल), 13 फरवरी (भाषा)

Advertisement

Kerala Ragging : सरकारी नर्सिंग कॉलेज में जूनियर पर वरिष्ठ छात्रों द्वारा की गई क्रूर रैगिंग के विचलित करने वाले दृश्य सामने आए। गांधीनगर पुलिस को मिले फुटेज के अनुसार, पीड़ित छात्र को भयानक क्रूरता का सामना करना पड़ा, जिसमें उसे अर्ध निर्वस्त्र किया जाना और उसके शरीर में बार-बार कंपास चुभाना शामिल है।

छात्र को जिस तरह की यातना का सामना करना पड़ा उनमें उसे एक खाट से बांधने के बाद उसके निजी अंगों पर डंबल रखा गया, उसके मुंह में फेशियल क्रीम डालना और उसके शरीर में बार-बार कंपास चुभाना शामिल है। टीवी चैनलों की ओर से प्रसारित दृश्य के अनुसार, कनिष्ठ छात्र बिस्तर पर पड़ा था और उसके पूरे शरीर पर लोशन लगा हुआ था। उसके हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे।

Advertisement

वह दर्द से चीखता दिखा, जो हिलने में असमर्थ था। वरिष्ठ छात्रों ने छात्र के शरीर के विभिन्न हिस्सों में कंपास चुभाया और तेज आवाज में ‘एक, दो, तीन' गिनते रहे। जब पीड़ित दर्द से चिल्ला रहा था, तो आरोपियों ने उसका मजाक उड़ाते हुए ‘सेक्सी बॉडी' कहकर ताना मारा और उसे अपमानित किया। पुलिस ने बताया कि तीसरे वर्ष के छात्रों द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में रैगिंग की यह क्रूर घटना दर्ज हुई है। यह दुर्व्यवहार लड़कों के छात्रावास में प्रथम वर्ष के नर्सिंग छात्रों को निशाना बनाकर किया गया।

गिरफ्तार किए छात्रों में से एक नर्सिंग छात्र संगठन का पदाधिकारी है। पुलिस ने बुधवार को प्रथम वर्ष के छात्रों की रैगिंग करने के आरोप में तीसरे वर्ष के 5 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए छात्रों की पहचान सैमुअल जॉनसन (20), राहुल राज (22), जीव (18), रिजिल जीत (20) और विवेक (21) के रूप में हुई है। शिकायत के अनुसार, रैगिंग पिछले साल नवंबर में शुरू हुई थी।

कोट्टायम जिले के पुलिस प्रमुख शाहुल हमीद ने कहा कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या और छात्रों की भी रैगिंग की गई थी। एक छात्र की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है, लेकिन हम यह पता लगाने के लिए अन्य छात्रों के बयान दर्ज करेंगे कि क्या और भी पीड़ित हैं। हमीद ने कहा कि जांच में यह भी पता लगाया जाएगा कि क्या कॉलेज प्रशासन की ओर से भी कोई चूक हुई है। सरकारी मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत संचालित नर्सिंग संस्थान में पिछले करीब तीन महीने से रैगिंग चल रही थी, जिसकी शिकायत मिलने के बाद रैगिंग निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 118(1), 308(2), 351(1) और 3(5) के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। कॉलेज प्रशासन ने पुष्टि की है कि आरोपी छात्रों को निलंबित कर दिया गया है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि वरिष्ठ छात्र रविवार को कनिष्ठ छात्रों से शराब खरीदने के लिए पैसे वसूलते थे और अक्सर उनके साथ मारपीट करते थे। आरोपियों ने 16 नवंबर को कथित तौर पर प्रथम वर्ष के छात्र को धमकी देकर गूगल पे के जरिए 300 रुपये ऑनलाइन भेजने और 500 रुपये नकद देने के लिए मजबूर किया। पुलिस ने खुलासा किया कि पैसे का इस्तेमाल शराब खरीदने में किया गया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsGandhinagar PoliceGovernment Nursing CollegeHindi NewsKerala newsKerala Ragginglatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज