For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

केरल : डूबे लाइबेरियायी मालवाहक जहाज के कंटेनर तट पर मिले, हाई अलर्ट जारी

07:33 AM May 27, 2025 IST
केरल   डूबे लाइबेरियायी मालवाहक जहाज के कंटेनर तट पर मिले  हाई अलर्ट जारी
Advertisement

कोल्लम/अलाप्पुझा(केरल), 26 मई (एजेंसी)
केरल अपतटीय क्षेत्र में रविवार को डूबे लाइबेरियाई मालवाहक जहाज के कंटेनर अब बहकर यहां तट पर आने लगे हैं और प्रशासन ने जहाज से तेल रिसाव के कारण राज्य के तटीय क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। अधिकारियों ने इन कंटेनरों से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि इनमें खतरनाक पदार्थ हो सकते हैं। जहाज में कुल 640 कंटेनर थे, जिनमें से 13 में खतरनाक सामग्री थी और 73 खाली थे।
इस बीच, स्थिति का आकलन करने के लिए मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि दक्षिणी कोल्लम और तटीय अलाप्पुझा जिलों के तटों पर कुछ कंटेनर पाए गए हैं। यहां तटीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों और मछुआरों से सतर्क रहने का आग्रह करते हुए एक परामर्श जारी किया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, अब तक नौ कंटेनर बहकर तट पर आ चुके हैं। भारतीय तटरक्षक बल के अनुसार, जहाज से काफी मात्रा में तेल रिसाव हुआ। जहाज के टैंकों में 84.44 मीट्रिक टन डीजल और 367.1 मीट्रिक टन ‘फर्नेस ऑयल’ था। कुछ कंटेनर में कैल्शियम कार्बाइड जैसे खतरनाक पदार्थ रखे हुए थे, जो समुद्री जल के साथ प्रतिक्रिया करके अत्यधिक ज्वलनशील एसिटिलीन गैस उत्सर्जित करता है। तटरक्षक बल दो जहाजों का उपयोग करके तेल रिसाव को रोकने के उपाय कर रहा है।

Advertisement

तटरक्षक बल के जहाज तैनात
सीएमओ ने कहा कि तेल रिसाव को बेअसर करने के लिए डोर्नियर विमान का इस्तेमाल कर ‘डिस्पर्सेंट’ पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि भारतीय तटरक्षक बल के तीन जहाजों - विक्रम, सक्षम और समर्थ को प्रदूषण प्रतिक्रिया के लिए क्षेत्र में तैनात किया गया है। विशेष उपकरणों के साथ आईसीजी डोर्नियर विमान को कोच्चि में तैनात किया गया है। इसके अलावा, प्रदूषण नियंत्रण पोत समुद्र प्रहरी को मुंबई से लाया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement