For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kerala by-election: पलक्कड़ में तनाव, पुलिस ने काले धन के संदेह में होटल की तलाशी ली

09:39 AM Nov 06, 2024 IST
kerala by election  पलक्कड़ में तनाव  पुलिस ने काले धन के संदेह में होटल की तलाशी ली
Advertisement

पलक्कड़ (केरल), 6 नवंबर (भाषा)

Advertisement

Kerala by-election: केरल के पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए काला धन लाए जाने के संदेह में पुलिस ने एक होटल में तलाशी ली, जिसके कारण बुधवार सुबह क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया।

पुलिस की तलाशी मध्य रात्रि के आसपास शुरू हुई और कांग्रेस नेताओं बिंदु कृष्णा और शनिमोल उस्मान सहित कई नेताओं के कमरों की भी तलाशी ली गई। पुलिस ने जब एक महिला नेता के कमरे में प्रवेश करने का प्रयास किया तो महिला अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण आपत्ति जताई गई।

Advertisement

पुलिस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस समर्थक होटल परिसर में एकत्र हुए। पुलिस ने बताया कि होटल के 12 कमरों की तलाशी ली गई, जिनमें सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के कमरे भी शामिल थे।

एक पुलिस अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘यह एक नियमित तलाशी थी। कमरों में कुछ भी नहीं मिला।'' पुलिस ने बताया कि 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के दौरान गड़बड़ी रोकने के लिए इलाके के होटलों और लॉज में तलाशी ली जा रही है।

कांग्रेस सांसद वी. के. श्रीकंदन एवं शफी परमबिल ने आरोप लगाया कि तलाशी में उनके पार्टी नेताओं को निशाना बनाया गया। उन्होंने पुलिस कार्रवाई के खिलाफ बुधवार को जिला पुलिस प्रमुख के कार्यालय तक विरोध मार्च निकालने की घोषणा की।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता भी घटनास्थल पर पहुंचे। भारत निर्वाचन आयोग ने कलपथी रथोत्सवम उत्सव का हवाला देते हुए पलक्कड़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख बदलकर 20 नवंबर कर दी है। पहले 13 नवंबर को मतदान निर्धारित था।

इस वर्ष की शुरुआत में हुए संसदीय चुनावों में वडकारा निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा विधायक और कांग्रेस नेता शफी परमबिल के लोकसभा में निर्वाचित होने के कारण इस सीट के लिए उपचुनाव आवश्यक हो गया था।

Advertisement
Tags :
Advertisement