मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सितंबर में टी-20 लीग शुरू करेगा कीनिया

07:19 AM May 01, 2025 IST

नैरोबी (एजेंसी) :

Advertisement

एक समय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के एसोसिएट देशों में सबसे मजबूत रहा कीनिया इस खेल को अपने देश में फिर से नया जीवन देने के लिए सितंबर में अपनी फ्रेंचाइजी आधारित लीग सीकेटी-20 शुरू करेगा। कीनिया की टीम को एक समय काफी मजबूत माना जाता था और उसने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन भी किया था, जिसमें 2003 में एक दिवसीय विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचना भी शामिल था। लीग का पहला सत्र 25 दिन का होगा जिसमें 6 फ्रेंचाइजी हिस्सा लेंगी, जिन्हें दुनियाभर से कम से कम 5 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने की अनुमति दी गई है। क्रिकेट कीनिया और दुबई/भारत स्थित कंपनी एओएस स्पोर्ट के बीच इस लीग के आयोजन को लेकर एक समझौता हुआ है। कीनिया के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर कैनेडी ओबुया ने कहा कि किसी भी मैच के लिए एक टीम को 4 विदेशी खिलाड़ियों को ही शामिल करने की अनुमति दी जाएगी। बाकी सभी खिलाड़ी स्थानीय होंगे।

Advertisement
Advertisement