गठबंधन प्रत्याशी के लिए केजरीवाल का रोड शो
06:24 AM May 16, 2024 IST
दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जेपी अग्रवाल के समर्थन में रोड शो करते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल। - मुकेश अग्रवाल
Advertisement
नयी दिल्ली (एजेंसी) : आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि अगर लोगों ने भाजपा को वोट दी तो उन्हें जेल जाना होगा। उन्होंने लोगों से विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया' के उम्मीदवार को वोट देने का आग्रह किया। चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जेपी अग्रवाल के पक्ष में रोड शो करते हुए उन्होंने यह नारा भी दिया कि ‘जो करे केजरीवाल को प्यार वो करे मोदी को इनकार।' केजरीवाल ने कहा, 'मैं जेल से सीधे आपके बीच आया हूं।... मेरा 'दोष' बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करना, उनके लिए अच्छे स्कूल बनाना, मोहल्ला क्लिनिक खोलना और लोगों के लिए मुफ्त दवाओं की व्यवस्था करना है। अब वे कह रहे हैं कि मुझे फिर से जेल जाना होगा। यह आपके हाथ में है कि मैं जेल जाऊं या नहीं।'
Advertisement
Advertisement