केजरीवाल का भ्रष्टाचार और झूठे वादे आप को दिल्ली में सत्ता से बाहर करेंगे : बराला
जींद, 13 जनवरी (हप्र)
राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल का भ्रष्टाचार और झूठे वादे उनकी पार्टी आम आदमी पार्टी (आप) को दिल्ली की सत्ता से बाहर करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने केजरीवाल और उनकी पार्टी से पूरी तरह निराश हो चुकी है और भाजपा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए ‘विकसित दिल्ली’ के वादे पर विश्वास करते हुए भाजपा को सत्ता सौंपेगी।
सोमवार को जींद की नंदीशाला में लोहड़ी और मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बराला ने कहा कि दिल्ली में 15 साल तक शीला दीक्षित की सरकार रही थी, जो भ्रष्टाचार के कारण सत्ता से बाहर हो गई थी। अब केजरीवाल और उनकी पार्टी के भ्रष्टाचार और झूठे वादों ने दिल्ली की जनता को दुखी कर दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सफाई व्यवस्था, प्रदूषण और अन्य समस्याओं के लिए केजरीवाल सरकार जिम्मेदार है।
सांसद बराला ने कांग्रेस पार्टी को ‘लीडरलेस’ बताते हुए कहा कि जो पार्टी हरियाणा में विधानसभा चुनाव के चार महीने बाद भी नेता प्रतिपक्ष का चुनाव नहीं कर सकती, उससे प्रदेश की जनता को कोई उम्मीद नहीं हो सकती। उन्होंने पूर्व सीएम हुड्डा के ‘एक्सीडेंटल सीएम’ बयान पर कहा कि मनोहर लाल खट्टर को हरियाणा की जनता का पूरा समर्थन था और उनकी नीतियों पर ही भाजपा की सरकार तीसरी बार बनी। जींद की नंदीशाला को पार्क में बदलने के प्रस्ताव पर बराला ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सरकार गौ माता की सेवा और रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस मौके पर उन्होंने नंदीशाला के लिए 11 लाख रुपये की राशि सांसद कोष से देने का ऐलान भी किया।