मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

केजरीवाल ने शुरू किया ‘रेवड़ी पर चर्चा’ अभियान

07:04 AM Nov 23, 2024 IST
नयी दिल्ली में शुक्रवार को पार्टी नेताओं के साथ ‘रेवड़ी पर चर्चा’ अभियान की शुरुआत करते आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल। - मुकेश अग्रवाल

नयी दिल्ली, 22 नवंबर (एजेंसी)
आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अगले साल फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को ‘रेवड़ी पर चर्चा’ अभियान शुरू किया। केजरीवाल ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी मतदाताओं तक पहुंचेंगे और ‘आप’ सरकार द्वारा दी जा रही मुफ्त सुविधाओं (रेवड़ियों) के संबंध में पर्चे बांटेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमारे कार्यकर्ता पूरी दिल्ली में 65,000 सभाएं करेंगे ताकि लोगों को यह समझाया जा सके कि इन मुफ्त सुविधाओं का क्या मतलब है।’ उन्होंने कहा कि सरकार बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, महिलाओं के लिए बस यात्रा और बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा की सुविधा मुफ्त प्रदान कर रही है। केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में महिलाओं के लिए एक और ‘रेवड़ी’- 1,000 रुपये मासिक सहायता जल्द ही शुरू की जाएगी।’ केजरीवाल ने कहा, ‘भाजपा 20 राज्यों में सत्ता में है और एक भी राज्य में वह मुफ्त रेवड़ी नहीं देती। केवल ‘आप’ ही जानती है कि ये सुविधाएं कैसे दी जानी हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘आप’ कार्यकर्ता मतदाताओं से पूछेंगे कि 10 साल में भाजपा ने दिल्ली के लिए क्या किया।

Advertisement

आप प्रमुख की भाषा ऐसी मानो खैरात बांट रहे हों : भाजपा

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह सुनिश्चित करना हर सरकार का कर्तव्य है कि कल्याणकारी योजनाएं हर नागरिक तक पहुंचे, लेकिन केजरीवाल की भाषा से ऐसा लगता है कि वह ‘खैरात’ बांट रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि अगर भाजपा सत्ता में आती है, तो वह दिल्ली में केंद्र सरकार की सभी पहलों को लागू करेगी और मध्यम वर्ग सहित अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए कल्याणकारी योजनाओं का दायरा बढ़ाएगी। उन्होंने पूछा, ‘दिल्ली में बिजली की दरें इतनी ऊंची क्यों हैं और उद्योगपतियों को 18 रुपये प्रति यूनिट का भुगतान क्यों करना पड़ रहा है?’ उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पेंशन अधिभार के माध्यम से दिल्लीवासियों का ‘शोषण’ कर रही है, जो उनके बिजली बिल का हिस्सा है।

दिल्ली के एलजी ने आतिशी को बताया केजरीवाल से हजार गुना बेहतर

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की प्रशंसा करते हुए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि वह अपने पूर्ववर्ती अरविंद केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ हैं। इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सक्सेना ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि दिल्ली की सीएम महिला हैं और मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि वह अपने पूर्ववर्ती से हजार गुना बेहतर हैं।’ उपराज्यपाल ने समारोह में शामिली आतिशी की ओर देखकर यह टिप्पणी की। कार्यक्रम को आतिशी ने भी संबोधित किया।
Advertisement

Advertisement