For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

केजरीवाल देश में भ्रष्टाचार का पर्याय : चुघ

10:11 AM Apr 19, 2025 IST
केजरीवाल देश में भ्रष्टाचार का पर्याय   चुघ
भाजपा नेता तरुण चुघ
Advertisement

समराला, 18 अप्रैल (निस)
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि अब सारा देश देख रहा है कि स्वयंभू ईमानदार केजरीवाल ही इस देश में भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुके हैं, और उनकी पूरी पार्टी एक संगठित घोटालों का गिरोह बन गई है। चुग ने कहा कि दुर्गेश पाठक के आवास पर सीबीआई द्वारा की गई छापेमारी कोई साधारण कार्रवाई नहीं, बल्कि केजरीवाल के नेतृत्व में चल रही भ्रष्टाचार की साजिश का पर्दाफाश है। उन्होंने कहा कि यह वही दुर्गेश पाठक हैं, जो गोवा विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी की राजनीतिक जिम्मेदारी संभाल रहे थे, और दिल्ली के शराब घोटाले से निकाले गए अवैध धन को ‘चंदा’ बताकर गोवा चुनाव में पानी की तरह बहाया गया।
चुग ने कहा कि कनाडा में आयोजित एक संदिग्ध धन संग्रह कार्यक्रम और उसमें शामिल विदेशी नागरिकों के नाम पर की गई कथित फर्जी लेनदेन यह साबित करती है कि यह केवल चुनावी धांधली नहीं, बल्कि देश की चुनावी व्यवस्था पर सुनियोजित हमला था। एक ही मोबाइल नंबर और एक ही ईमेल से सैकड़ों बार पैसा भेजा गया, एक ही पहचान पत्र का बार-बार उपयोग हुआ, और इन सबकी योजना आम आदमी पार्टी द्वारा ही बनाई गई थी। तरुण चुग ने कहा कि जब जांच एजेंसियां ऐसे नेताओं पर कार्रवाई करती हैं, तो आम आदमी पार्टी तुरंत राजनीतिक प्रतिशोध की दुहाई देकर बचाव में उतर आती है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement