For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

केजरीवाल 28 तक ईडी हिरासत में

06:54 AM Mar 23, 2024 IST
केजरीवाल 28 तक ईडी हिरासत में
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाते ईडी अधिकारी। - प्रेट्र
Advertisement

नयी दिल्ली, 22 मार्च (एजेंसी)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तारी के एक दिन बाद 28 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया गया। राउज एवेन्यू अदालत में विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने कहा कि केजरीवाल को 28 मार्च को दोपहर दो बजे अदालत में पेश किया जाएगा। अदालत ने मामले में 10 दिन की हिरासत का अनुरोध करने वाले प्रवर्तन निदेशालय की अर्जी पर आदेश पारित किया।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने दावा किया कि आबकारी घोटाला मामले में अपराध से अर्जित कमाई की ‘बड़ी लाभार्थी’ रही आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा धनशोधन कराए जाने के लिए अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली का मुख्यमंत्री होने का फायदा उठाया। संघीय एजेंसी ने अदालत से कहा, ‘दिल्ली सरकार के मंत्रियों, आप नेताओं और अन्य व्यक्तियों के साथ सांठगांठ करने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली आबकारी घोटाले के सरगना और मुख्य षड्यंत्रकारी हैं।’
ईडी ने दावा किया, ‘अरविंद केजरीवाल कुछ खास लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए आबकारी नीति 2021-22 तैयार करने की साजिश रचने में संलिप्त थे और वह इन्हें इस नीति के जरिये फायदा पहुंचाने के एवज में शराब कारोबारियों से रिश्वत की मांग करने में शामिल रहे।’ ईडी की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) एसवी राजू ने दलीलें दीं, जबकि केजरीवाल का पक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी और एडवोकेट विक्रम चौधरी ने रखा।

Advertisement

ईडी का दावा

* केजरीवाल ने पंजाब चुनाव लड़ने के लिए ‘साउथ ग्रुप’ के कुछ आरोपियों से 100 करोड़ रुपये मांगे थे।
* गोवा चुनाव में इस्तेमाल 45 करोड़ चार हवाला मार्गों से आये।
* ‘आप’ एक व्यक्ति नहीं, ‘कंपनी’ है जिसके आचरण के लिए उससे जुड़ा हर व्यक्ति जिम्मेदार है

केजरीवाल की दलील

* भारत के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी मौजूदा सीएम को गिरफ्तार किया गया है।
* केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने की आवश्यकता ही नहीं थी
* मामले में महत्वपूर्ण न्यायिक विवेक की जरूरत है, इसमें लोकतंत्र के बड़े मुद्दे शामिल हैं।

Advertisement

अपनी करतूतों के कारण गिरफ्तार हुए अरविंद : अन्ना हजारे

मुंबई : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि उन्होंने आप नेता अरविंद केजरीवाल को ऐसी नीति बनाने से बचने के प्रति आगाह किया था। एक दशक पहले केजरीवाल के साथ देश में भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम का चेहरा बने हजारे ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को उनकी करतूतों के कारण ईडी ने गिरफ्तार किया है। हजारे ने महाराष्ट्र में अपने गांव रालेगण सिद्धि में कहा, ‘छोटा बच्चा भी जानता है कि शराब खराब चीज है। मैंने उनसे इससे बचने को कहा था। लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी और नीति बनाई।...मैंने दो बार उन्हें पत्र लिखा। मुझे दुख हुआ कि केजरीवाल जैसा व्यक्ति आबकारी नीति बना रहा है जिसने एक वक्त मेरे साथ काम किया था और अल्कोहल के खिलाफ आवाज उठाई थी।’ उन्होंने कहा, ‘अगर केजरीवाल ने कुछ नहीं किया होता तो उन्हें गिरफ्तार करने का कोई सवाल नहीं उठता।’

Advertisement
Advertisement