स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट का केजरीवाल को अफसोस नहीं
जगाधरी, 19 मई (निस)
दिल्ली की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर हुई मारपीट मामले में कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इसका कोई अफसोस नहीं है। कंवरपाल ने कहा कि उनकी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री का उनके पीए द्वारा अपमान किया गया । पीए पर एक्शन लेने की बजाय अरविंद केजरीवाल उसका बचाव करने में लगे हैं।
मंत्री ने कहा कि हम सभी को महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में महिलाएं जितनी सुरक्षित हैं उतनी कभी भी नहीं हुई ।भाजपा सरकार ने महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है। देश के प्रधानमंन्त्री नरेंद्र मोदी ने बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ अभियान से सबको जागरूक किया है। कंवरपाल ने कहा कि आज हर क्षेत्र के साथ.साथ राजनीति में भी महिलाओं की भागीदारी है।आम आदमी पार्टी में महिलाओं के प्रति कोई सम्मान नही है।
अंबाला शहर पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महा विजय संकल्प रैली को लेकर कृषि मंत्री कंवर पाल ने कहा की अंबाला शहर में देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने आए जन सैलाब ने यह साबित कर दिया कि की तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि मोदी मैजिक बरकरार है । मोदी की नीतियों पर जनता मोहर लगाएगी और हरियाणा में भाजपा सभी लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी।। उन्होंने जगाधरी में बंतो कटारिया के समर्थन में चुनाव
प्रचार किया।