लुधियाना, 7 जून (निस)दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा शनिवार को लुधियाना उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार जीवन गुप्ता के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे। इस अवसर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सिरसा ने लुधियाना पश्चिम के मतदाताओं को दिल्ली की जनता द्वारा नकारे गए 'लुटेरा गैंग' से सावधान रहने की अपील की, क्योंकि दिल्ली को लूटने के बाद अब उनकी नजर पंजाब पर है। सिरसा ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को जब दिल्ली की जनता ने चुनाव में नकार दिया तो वे एक दिन भी दिल्ली की जनता के साथ खड़े नहीं हुए और पंजाब पहुंच गए क्योंकि वे सत्ता के बिना नहीं रह सकते। सिरसा ने कहा, केजरीवाल अमेरिकी नीति पर काम कर रहे हैं क्योंकि अमेरिका ने विकास के नाम पर इराक, अफगानिस्तान और लीबिया जैसे देशों को बर्बाद कर दिया, केजरीवाल ने दिल्ली के साथ ऐसा किया और अब पंजाब में ऐसा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शराब माफिया की तरह अब भू-माफिया भी दिल्ली से पंजाब में आ गए हैं और यह सरकार अकेले लुधियाना जिला के गांवों में 25000 एकड़ जमीन हड़पने की योजना बना रही है। सिरसा ने कहा कि केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आप नेता पंजाब की कीमती जमीन को बिल्डरों को बेचकर अपनी जेबें भरेंगे।इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महासचिव अनिल सरीन, परमिंदर सिंह बराड़, जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान, खजांची गुरदेव शर्मा देबी, के.डी भंडारी, नरेंद्र सिंह मल्ली, प्रेस सचिव डा.सतीश कुमार भी उपस्थित थे।