Kejriwal Bail: केजरीवाल को अंतरिम जमानत पर AAP ने कहा, सत्यमेव जयते
नयी दिल्ली, 12 जुलाई (भाषा)
Kejriwal Bail: आम आदमी पार्टी (आप) ने कथित शराब घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर दायर मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और इस पर ‘सत्यमेव जयते' कहा।
हालांकि, ‘आप' के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल अभी जेल में ही रहेंगे, क्योंकि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बाद में उन्हें कथित शराब घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार कर लिया था।
ED Case में सुप्रीम कोर्ट ने दी CM @ArvindKejriwal को जमानत | Important Press Conference | LIVE https://t.co/s6h1yCuwGl
— AAP (@AamAadmiParty) July 12, 2024
‘आप' ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स ' पर तिरंगा थामे केजरीवाल की तस्वीर साझा करते हुए लिखा “सत्यमेव जयते।” शीर्ष अदालत ने अंतरिम जमानत देते हुए कहा कि केजरीवाल को 90 दिनों से अधिक समय तक जेल में रहना पड़ा है।
सत्यमेव जयते 🇮🇳 pic.twitter.com/dG5o2eHB0l
— AAP (@AamAadmiParty) July 12, 2024
आम आदमी पार्टी ने कहा कि पहले जज न्याय बिंदु ने ED मामले में बेल दी, अब देश की सबसे बड़ी अदालत ने अरविंद केजरीवाल जी को अंतरिम जमानत दी। कोर्ट ने भाजपा की केंद्र सरकार को बड़ी सीख दी है। केंद्र अब भी मनमानी करेगा तो घमंड और टूटेगा।