जिम में लेडीज ट्रेनर रखें, महिलाओं से छेड़छाड़ पर लगेगी रोक : रेणु भाटिया
फरीदाबाद, 15 नवंबर (हप्र)
हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन बबीता चौहान के बयान का समर्थन किया है। उत्तर प्रदेश महिला आयोग की चेयरपर्सन बबीता चौहान ने कहा था कि महिलाओं के लिए जिम ट्रेनर और टेलर महिलाएं ही होनी चाहिए। इससे छेड़छाड़ पर रोक लगेगी। इस बयान पर हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने शुक्रवार को कहा है कि इससे न केवल महिलाओं से होने वाली छेड़छाड़ पर रोक लगेगी, बल्कि महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने कहा है कि इसे लागू करने से ज्यादा महिलाओं का जागरूक होना जरूरी है। रेणु भाटिया ने कहा कि मेरी दोस्त, मेरी साथी ने बहुत अच्छा बयान दिया है। जिम में लेडीज ट्रेनर होनी चाहिए और बुटीक में महिलाओं के लिए लेडीज टेलर नाप लेने वाली होनी चाहिए। बहुत सारे ऐसे केस आते हैं। हाल में यूपी में एक केस सामने आया है।
हरियाणा में एक केस सामने आया था, जिसमें एक जिम ट्रेनर ने महिला के साथ छेडख़ानी की। उन्होंने ये बड़ा अच्छा कदम उठाया है। भाटिया ने कहा कि जब कभी गलत हाथ लग जाता है या लगाया जाता है तो आपको पता लग जाता है। फिर आप इसका विरोध करते हैं। जब इस तरह की बातें सामने आती हैं तो इस तरह के कदम उठाए जाते हैं। आयोग का कहना है कि पार्लर में लड़कियों के मेकअप और ड्रेस अप के लिए भी महिला होनी चाहिए।
आयोग ने कहा है कि महिलाओं के लिए विशेष कपड़े बेचने वाले स्टोर्स में भी महिला कर्मचारियों को रखा जाए। कोचिंग सेंटरों में सीसीटवी से निगरानी की जाए।