नशे के कारोबारियों पर नजर, कैप्सूल व गांजे की 80 पुडिय़ां बरामद
अम्बाला शहर, 26 दिसंबर (हप्र)
अम्बाला पुलिस ने नशा कारोबियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर उन्हें पकड़ने का काम किया है। इस कड़ी में एक युवक को 528 नशीले कैपसूलों व कार सहित गिरफ्तार किया गया है तो दूसरे मामले में गांजे की 80 पुड़ियों के साथ आरोपी को धर दबोचा है। एक अन्य मामले मे प्याज की आड़ में गांजा तस्करी के आरोपी का 5 दिन का रिमांड लेकर पूछताछ शुरू की गई है। पुलिस अधीक्षक अम्बाला जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि बीती शाम थाना अम्बाला शहर क्षेत्र नौंरग तालाब क पास सेे नशीले कैप्सूलों की तस्करी के मामले में सीआईए-2 अम्बाला के पुलिस दल ने निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में सूचना के आधार पर कार्रवाई की। इस दौरान आरोपी आशीष निवासी इंद्रपुरी कालोनी सरकुलर रोड अम्बाला शहर को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार करके अदालत से उसका आज 2 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस दल को सूचना मिली थी कि आरोपी नशा तस्करी का कार्य करता हैं और नशा सप्लाई करने के लिए अम्बाला शहर क्षेत्र में अपनी गाड़ी में बैठा है। सूचना उपरांत संदिग्ध गाड़ी में बैठे व्यक्ति को साथी कर्मचारियों की मदद से काबू कर संदिग्ध व्यक्ति/गाडी की चैकिंग करते समय तलाशी लेने पर उससे 528 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
दूसरे मामले में मनमोहन नगर अम्बाला शहर के पास से नशा तस्करी के मामले में पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी रामचंद्र निवासी मनमोहन नगर को 80 पुड़िया गांजा जिसका कुल वजन 360 ग्राम था, सहित गिरफ्तार करके बलदेव नगर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके अदालत से 1 दिन का रिमांड लेकर पूछताछ प्रारंभ की है।