मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर रखें कड़ी नजर

08:03 AM May 24, 2024 IST
अम्बाला शहर में बृहस्पतिवार को पुलिस अधिकारियों को चुनाव को लेकर आवश्यक निर्देश देते एसपी जशनदीप सिंह रंधावा। -हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 23 मई (हप्र)
पुलिस अधीक्षक अम्बाला जशनदीप सिंह रंधावा ने आज पुलिस आफिसर इंस्टीट्यूट अम्बाला शहर में लोकसभा चुनाव के संबंध में सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबंधक थाना, सभी निरीक्षक सीआईए, चौकी इंचार्ज व अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों की विशेष बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपना काम मेहनत, लगन, सच्ची निष्ठा और ईमानदारी से करते हुए निष्पक्ष लोकसभा चुनाव करवाने के लिए अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में आपराधिक व अन्य गतिविधियों पर विशेष नजर रखते हुए खुफिया तंत्र के साथ उचित तालमेल बनाये रखें ताकि चुनाव के दौरान आपराधिक गतिविधियों, शराब तस्करी, अवैध हथियार व अन्य अपराधों पर रोक लगाई जा सके। सभी थाना प्रबंधकों को हिदायत दी गई कि वे अपने-अपने क्षेत्र की पैट्रोलिंग टीम के अधिकारियों के साथ उचित तालमेल रखते हुए अधिक से अधिक गश्त करें।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे व्यक्तियों पर विशेष नजर रखें जो चुनाव के समय दंगा करते हों, कमजोर व्यक्तियों को दबाते हों, वोट न डालने देते हों, दबंगई करते हों या पैसे अथवा शराब के बदले वोट डलवाकर झगड़ा करवाते हों। उन्होंने कहा कि आमजन किसी भी विशेष परिस्थिति में डायल 112 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement