मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

‘प्रत्याशियों के खर्च पर रखें कड़ी नजर’

10:53 AM Sep 09, 2024 IST

पानीपत, 8 सितंबर (वाप्र)
विधानसभा आम चुनाव 2024 के खर्च पर्यवेक्षक अनुराग दुबे ने चुनाव के लिए गठित टीमों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे संबंधित क्षेत्रों में पूरी तरह चौकन्ना रहकर हर राजनीतिक दल के उम्मीदवारों एवं अन्य प्रत्याशियों के खर्च की रिपोर्ट नियमित रूप से दें। इंटर स्टेट बार्डर के साथ लगते एरिया व गांवों पर विशेष निगरानी रखें और चौकसी बढ़ाएं, अवैध शराब व पैसे के लेनदेन की सूचना मिलते ही टीमें तुरंत एक्शन लेते हुए कड़ी कार्रवाई अमल में लाएं।
उन्होंने कहा कि बिना किसी अधिकृत दस्तावेज के किसी व्यक्ति के पास अवैध धन राशि या गिफ्ट आइटम पाए जाते हैं तो उन्हें जब्त करें और उन्हें पंचनामा की कार्यवाही कर खजाना या मालखाने में जमा करवाएं।

Advertisement

Advertisement