मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Kedarnath Yatra: केदारनाथ धाम के कपाट 3 नवंबर को होंगे बंद, भगवान केदारनाथ की डोली ऊखीमठ पहुंचेगी

02:22 PM Oct 08, 2024 IST
फाइल फोटो

चंडीगढ़/देहरादून, 8 अक्तूबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

Kedarnath Yatra: श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट इस वर्ष शीतकाल के लिए 3 नवंबर, 2024 को भाई दूज के पावन पर्व पर सुबह 8:30 बजे परंपरागत रूप से बंद किए जाएंगे। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कपाट बंद होने के बाद भगवान केदारनाथ की चल-विग्रह डोली अपनी शीतकालीन गद्दीस्थल की ओर प्रस्थान करेगी।

3 नवंबर को सुबह 8:30 बजे केदारनाथ मंदिर से भगवान केदारनाथ की चल-विग्रह डोली प्रस्थान करेगी और उसी दिन रामपुर में रात्रि विश्राम होगा। अगले दिन, 4 नवंबर को डोली रामपुर से प्रस्थान कर फाटा और नारायण कोटी होते हुए श्री विश्वनाथ मंदिर, गुप्तकाशी पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम किया जाएगा।

Advertisement

5 नवंबर को प्रातः 8:30 बजे चल-विग्रह डोली श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से प्रस्थान करेगी और लगभग 11:20 बजे अपने शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ पहुंचेगी, जहां भगवान केदारनाथ की डोली पूर्व परंपरा के अनुसार गद्दी स्थल पर विराजमान होगी।

सर्दियों के दौरान, केदारनाथ मंदिर बर्फ से ढक जाता है और इसलिए ऊखीमठ में भगवान केदारनाथ की पूजा होती है। हर साल इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान केदारनाथ की डोली यात्रा में भाग लेते हैं और ऊखीमठ में विशेष पूजा-अर्चना के दौरान शामिल होते हैं।

Advertisement
Tags :
Chardham YatraHindi NewsKedarnath CupatKedarnath YatraRudraprayag NewsUttarakhand Newsउत्तराखंड समाचारकेदारनाथ कपाटकेदारनाथ यात्राचारधाम यात्रारुद्रप्रयाग समाचारहिंदी समाचार