For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kedarnath Yatra: केदारनाथ यात्रा मार्ग काकड़ागाड़ के पास बारिश से बाधित, रूट डायवर्ट

01:48 PM Jun 12, 2025 IST
kedarnath yatra  केदारनाथ यात्रा मार्ग काकड़ागाड़ के पास बारिश से बाधित  रूट डायवर्ट
फोटो स्रोत एक्स अकाउंट @RudraprayagPol
Advertisement

चंडीगढ़, 12 जून (वेब डेस्क)

Advertisement

Kedarnath Yatra: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में हो रही बारिश के कारण केदारनाथ धाम जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग काकड़ागाड़ के पास बाधित हो गया है। मार्ग बाधित होने के चलते केदारनाथ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

यात्रियों की सुरक्षा और सुचारु आवाजाही को ध्यान में रखते हुए सोनप्रयाग की ओर जाने वाले यातायात को बांसवाड़ा, पस्ता बैंड होते हुए लमगौंडी तिराहा (गुप्तकाशी) की ओर डायवर्ट किया गया है।

Advertisement

बारिश के चलते उत्पन्न हालातों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने जनपद मुख्यालय से लेकर सोनप्रयाग तक स्वयं यात्रा मार्ग और यातायात व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

एसपी के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में संबंधित थाना प्रभारियों द्वारा स्वयं फील्ड में रहकर यातायात नियंत्रण एवं डायवर्जन कार्रवाई की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो।

रुद्रप्रयाग पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें और यात्रा के दौरान सतर्कता बरतें।

Advertisement
Tags :
Advertisement