मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Kedarnath Yatra 2025 : केदारनाथ पैदल मार्ग पर 2 दिन में 14 घोड़े-खच्चरों की मौत, 24 घंटे के लिए संचालन पर रोक

08:40 PM May 06, 2025 IST

देहरादून, 6 मई (भाषा)
केदारनाथ पैदल मार्ग पर दो दिन में 14 घोड़े-खच्चरों की संदिग्ध हालात में मौत के बाद उनके संचालन पर फिलहाल 24 घंटे की रोक लगा दी गई है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। घोड़े-खच्चरों की मौत की सूचना मिलने के बाद सोमवार रात रुद्रप्रयाग पहुंचे पशुपालन सचिव डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने जिला प्रशासन के साथ स्थिति की समीक्षा की।

Advertisement

फिलहाल यात्रा के लिए घोड़े-खच्चरों का संचालन फिलहाल 24 घंटे के लिए रोका गया है। रविवार को आठ और सोमवार को छह घोड़े-खच्चरों की मौत हुई है। मौत का कारण ‘एक्वाइन इन्फ्लूएंजा' नहीं लग रहा है। प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि उनकी मौत संभवत: किसी बैक्टीरियल संक्रमण की वजह से हुई है। मौत के कारणों की जांच के लिए केंद्र सरकार तथा हरियाणा के हिसार से टीम पहुंच रही हैं।

अगर किसी घोड़े में नाक बहने जैसे लक्षण दिखाई देंगे तो उसका आरटीपीसीआर परीक्षण कराया जाएगा और उसे पृथक-वास केंद्र में रखा जाएगा। उसकी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं होती है तो ही यात्रा में संचालन की अनुमति दी जाएगी। एक माह पहले 4 अप्रैल को घोड़ों में ‘एक्वाइन इन्फ्लूएंजा' के लक्षण मिले थे। 30 अप्रैल तक 26 दिन में रिकॉर्ड 16 हजार घोड़ों की जांच की गई थीं। इनमें से 152 घोड़े-खच्चरों के नमूनों की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई थी, लेकिन इनके आरटीपीसीआर की जांच में पुष्टि नहीं हुई।

Advertisement

बता दें कि, साढ़े 11 हजार फुट से अधिक की उंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम पहुंचने के लिए करीब 16 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करनी पड़ती है। हालांकि, चढ़ाई वाले इस रास्ते को तय करने के लिए कुछ श्रद्धालुओं को पिटठू, पालकी या घोड़े-खच्चरों का सहारा लेना पड़ता है।

Advertisement
Tags :
Chardham YatraChardham Yatra 2025Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi NewsKedarnath DhamKedarnath YatraKedarnath Yatra 2025latest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार