For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

01:12 PM May 17, 2025 IST
kedarnath helicopter crash  केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर क्रैश  पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
वीडियोग्रैब
Advertisement

चंडीगढ़, 17 मई (ट्रिन्यू)

Advertisement

Kedarnath Helicopter Crash:  श्री केदारनाथ धाम में शनिवार को एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब एम्स ऋषिकेश से मेडिकल इमरजेंसी के लिए आए हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी के कारण आपातकालीन स्थिति बन गई। हेलीकॉप्टर की टेल (पूंछ) टूट जाने के चलते यह हादसा हुआ। राहत की बात यह रही कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी तीन लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं।

यह हेलीकॉप्टर एक महिला श्रद्धालु को एयर रेस्क्यू करने के लिए संजीवनी हेली एंबुलेंस सेवा के अंतर्गत केदारनाथ पहुंचा था। लैंडिंग के समय तकनीकी दिक्कत के चलते पायलट ने स्थिति को समय रहते भांप लिया और मुख्य हेलीपैड से पहले ही एक सुरक्षित समतल स्थान पर आपातकालीन लैंडिंग कर दी।

Advertisement

रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी ने इस घटना की जानकारी देते हुए एक्स  पर लिखा, "पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा! संजीवनी हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी, जिसमें एआईआईएमएस ऋषिकेश से आई मेडिकल टीम (डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ) भी मौजूद थी। सभी सुरक्षित हैं।"

इस घटना की तकनीकी जांच नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा की जाएगी। प्रशासन ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। चारधाम यात्रा के बीच हुई इस घटना ने एक बार फिर हवाई सेवाओं की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, हालांकि पायलट की तत्परता ने संभावित जान-माल की हानि को टाल दिया।

Advertisement
Tags :
Advertisement