मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Kedarnath Dham : कल खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, 108 क्विंटल फूलों से गया सजाया; 150 से अधिक स्वयंसेवकों ने दिन-रात किया काम

08:42 PM May 01, 2025 IST

केदारनाथ, 1 मई (भाषा)
Kedarnath Dham : सर्दियों में छह माह बंद रहने के बाद केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार सुबह श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोल दिए जाएंगे। इस मौके पर हिमालय स्थित इस मंदिर को देश-विदेश से मंगाए गए विभिन्न प्रकार के 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। मंदिर को सजाने के लिए 150 से अधिक स्वयंसेवकों ने दिन-रात काम किया है।

Advertisement

उनमें से हरेक स्वयं को धन्य मानता है कि उसे भगवान शिव की सेवा करने का अवसर मिला। केदारनाथ धाम रुद्रप्रयाग जिले में समुद्र तल से 11,000 फुट से अधिक ऊंचाई पर स्थित है। मंदिर को सजाने में जुटे स्वयंसेवकों की टीम का नेतृत्व कर रहे गुजरात के वडोदरा निवासी सृजल व्यास ने बताया कि सजावट के लिए गुलाब और गेंदा समेत 54 प्रकार के फूलों का इस्तेमाल किया गया है। ये फूल दिल्ली, कश्मीर, पुणे, कोलकाता और पटना के अलावा नेपाल, थाईलैंड और श्रीलंका से लाए गए हैं।

गेंदे के फूल विशेष रूप से कोलकाता के एक खास गांव से लाए जाते हैं, क्योंकि स्थानीय किस्म के विपरीत ये जल्दी मुरझाते नहीं हैं और औसतन 10-15 दिनों तक ताजा बने रहते हैं। हमें यहां आने में काफी परेशानी हुई। हमारी ट्रेन रद्द हो गईं और हममें से कई लोगों को हवाई जहाज से आना पड़ा। घोड़ों की अनुपस्थिति में हमें मंदिर सजाने के लिए इतनी ऊंचाइयों पर फूल लाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। हम सभी अपने प्रिय भगवान की सेवा करने का अवसर पाकर बहुत खुश हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Hindi NewsKedarnath DhamKedarnath Dham door opening dateKedarnath newsRudraprayag Newsकेदारनाथ धामकेदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथिकेदारनाथ समाचाररुद्रप्रयाग समाचारहिंदी समाचार