For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kedarnath Dham: पंचांग गणना के बाद केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि तय, इस दिन खुलेंगे कपाट

11:43 AM Feb 26, 2025 IST
kedarnath dham  पंचांग गणना के बाद केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि तय  इस दिन खुलेंगे कपाट
Advertisement

चंडीगढ़, 26 फरवरी (ट्रिन्यू)

Advertisement

Kedarnath Dham: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित कर दी गई है। ऊखीमठ स्थित श्री ओंकारेश्वर मंदिर में आयोजित धार्मिक समारोह में पंचांग गणना के पश्चात यह निर्णय लिया गया।

मंदिर के कपाट 2 मई को वृष लग्न में प्रातः 7:00 बजे खुलेंगे। श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि कपाट खुलने की तिथि घोषित होने के साथ ही यात्रा की तैयारियों को गति मिलेगी। मंदिर समिति के स्तर पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए अग्रिम दल जल्द ही केदारनाथ धाम पहुंचेगा।

Advertisement

इस अवसर पर शिवरात्रि के पावन पर्व पर, श्री ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ को भव्य रूप से सजाया गया था। सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में भोलेनाथ के भजनकीर्तन का आयोजन हुआ और प्रसाद वितरण किया गया। श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित होने से श्रद्धालुओं में उत्साह है, और यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं।

केदारानाथ मंदिर के कपाट खुलने का मुहूर्त निकलने के साथ ही गढ़वाल हिमालय के चारों धामों के खुलने की तिथि तय हो गयी है। बद्रीनाथ धाम के खुलने की तिथि चार मई है जबकि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पर्व पर खुलेंगे।

पंचमुखी डोली यात्रा कार्यक्रम

27 अप्रैल 2025: भगवान भैरवनाथ जी की पूजा
28 अप्रैल 2025: श्री ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ से पंचमुखी डोली का प्रस्थान
रात्रि प्रवास: श्री विश्वनाथ मंदिर, गुप्तकाशी
29 अप्रैल 2025: गुप्तकाशी से प्रस्थान
रात्रि प्रवास: फाटा
30 अप्रैल 2025: फाटा से प्रस्थान
रात्रि प्रवास: गौरीकुंड
1 मई 2025: गौरीकुंड से केदारनाथ धाम पहुंचना

Advertisement
Tags :
Advertisement