KBC 16 : समय रैना ने अमिताभ बच्चन से मांगा 'प्रॉपर्टी में हिस्सा', सूर्यवंशम को लेकर मुंह पर कह दी ये बात
चंडीगढ़ , 30 जनवरी (ट्रिन्यू)
Kaun Banega Crorepati 16 : कौन बनेगा करोड़पति 16 के एक विशेष एपिसोड में हाल ही में फेमस कॉमेडियन और YouTuber समय रैना, तन्मय भट्ट और भुवन बाम मेहमान के तौर पर शामिल हुए।
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया गया यह एपिसोड तेजी से वायरल हो गया। दरअसल, भारतीय टेलीविजन पर बार-बार दिखाए जाने वाली फिल्म सूर्यवंशम के बारे में समय की मजाकिया तौर पर बिग बी की चुटकी ली, जिसके बाद यह एपिसोड तेजी से वायरल हो गया।
शो के दौरान समय और तन्मय हॉट सीट पर बैठे थे जबकि भुवन दर्शकों के साथ शो देख रहे थे। समय ने अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम को देखने के अपने अनुभव को मजेदार तरीके से याद किया। उन्होंने कहा, "मैंने आपकी पहली फिल्म सूर्यवंशम देखी थी।" जैसे ही अमिताभ ने हां में सिर हिलाया समय ने आगे कहा, "मैंने जो दूसरी फिल्म देखी वह सूर्यवंशम थी और तीसरी फिल्म सूर्यवंशम थी।"
फिर उन्होंने बिग बी को समझाते हुए कहा, "क्योंकि टीवी पर वही आती थी" इसके बाद शो में बैठे सभी लोग हंसने लग गए। इसके बाद अमिताभ ने अपना मशहूर डायलॉग सुनाया, "रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह।" मौके का फायदा उठाते हुए समय ने चुटकी लेते हुए कहा, "आपने बेटा बना ही दिया है तो प्रॉपर्टी में थोड़ा हिस्सा?" इस मजाक पर दर्शक और बिग बी खूब हंसे।
समय ने अमिताभ ने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि वह एक बार अमिताभ बच्चन के जुहू बंगले, जलसा में घुसने का प्रयास कर रहे थे लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। उन्होंने मजाक में कहा, “मुझे ही नहीं, मेरी दादी को ढूंढ़ के पीटा सर” समय ने एक बार फिर अमिताभ और दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया।
क्लिप के अंत में समय ने शो में होने पर अपनी अविश्वास व्यक्त करते हुए कहा, “मुझे विश्वास नहीं हो रहा सर, आपको हमारे साथ बैठना पड़ रहा है”। गौरतलब है कि समय रैना अपने बोल्ड रोस्ट शो इंडियाज गॉट लैटेंट के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कॉमिकस्तान सीजन 2 के संयुक्त विजेता के रूप में आकाश गुप्ता के साथ पहचान बनाई। कॉमेडी के अलावा, वह शतरंज के शौकीन हैं और नियमित रूप से शतरंज के मैच देखते हैं।