KBC 16 : कंटेस्टेंट ने बिग बी से मांगे बहू ऐश्वर्या के ब्यूटी टिप्स, अमिताभ बोले - 'चेहरे खूबसूरती कुछ साल में मिट जाएगी...'
चंडीगढ़, 5 फरवरी (ट्रिन्यू
Kaun Banega Crorepati 16 : अमिताभ बच्चन इस समय लोकप्रिय क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' की मेजबानी कर रहे हैं। हाल ही के एक एपिसोड के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती से प्रभावित एक युवा प्रतियोगी ने दिग्गज अभिनेत्री से कुछ ब्यूटी टिप्स भी शेयर करने को कहा।
जब बिग बी ने केबीसी 16 की प्रतियोगी प्रणुषा थमके ने उनकी विश लिस्ट के बारे में पूछा तो उन्होंने पहला नाम उनकी बहू ऐश्वर्या राय का लिया, उसके बाद के-पॉप और मेमोरी का। ऐश्वर्या की सुंदरता के बारे में बोलते हुए प्रतियोगी ने टिप्पणी की, "सर, ऐश्वर्या राय बच्चन बहुत खूबसूरत हैं।" अपने चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान के साथ, अमिताभ ने जवाब दिया, "हां, हम जानते हैं"।
इसके बाद प्रतियोगी ने ब्यूटी टिप्स मांगे और कहा, "खूबसूरत जतन के लिए शब्द कम पड़ जाए, इतनी खूबसूरत हैं। सर, आप तो उनके साथ ही रहते हैं, कोई टिप्स बताएं खूबसूरत के।"
इस पर बिग बी ने जवाब दिया, "देखिए, मैं आपको एक बात बता दूं। चेहरे की खूबसूरती कुछ सालों में फीकी पड़ जाती है लेकिन आपके दिल की खूबसूरती ही सबसे ज्यादा मायने रखती है। दिल की खूबसूरत जीवन भर आपके पास रहेगी। अपने दिल को खूबसूरत बनाने पर ध्यान दें। हमको तोह। लग रहा है बहुत खूबसूरत है आपका दिल।"
गौरतलब है कि ऐश्वर्या राय ने अप्रैल 2007 में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन के साथ शादी की थी। इस जोड़े की एक बेटी आराध्या बच्चन है। हालांकि उनके तलाक की अफवाहें कई बार सामने आई हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने एक साथ प्राइवेट फंक्शन का हिस्सा बनकर सभी अफवाहों का खंडन कर दिया।