बीसीएन स्पोर्ट्स अकादमी की काव्या ने पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में जीता सिल्वर
भिवानी, 12 अप्रैल (हप्र)
खेलों के क्षेत्र में खेल नगरी भिवानी के ना केवल बेटे, बल्कि बेटियां भी अपनी प्रतिभा का परचम लहराने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसी कड़ी में अब खेलो इंडिया अश्मिता पेंचक सिलाट लीग सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में गांव पूर्णपुरा निवासी व स्थानीय कोंट रोड़ पर लक्ष्मी नगर की गली नंबर-13 में स्थित बीसीएन स्पोर्ट्स अकादमी की खिलाड़ी काव्या ने सिल्वर पदक जीतकर न केवल अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है, बल्कि भिवानी सहित हरियाणा का नाम देश भर में रोशन किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए बीसीएन स्पोट्र्स अकादमी के कोच दीपक कुमार ने बताया कि खेलो इंडिया अश्मिता पेंचक सिलाट लीग सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 12 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्व. बीआर यादव इंडोर खेल स्टेडियम में करवाया गया था।
इस प्रतियोगिता में उनकी अकादमी की खिलाड़ी गांव पूर्णपुरा निवासी रविंद्र फौजी की पुत्री काव्या ने सिल्वर पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है।
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी काव्या ने नार्थ जोन प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल हासिल किया था।