मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

काव्या, कृष्ण को मिला श्रेष्ठ स्वयंसेवक का खिताब

08:29 AM Feb 09, 2024 IST
करनाल में बृहस्पतिवार को मंच पर उपस्थित एनएसएस स्वयंसेवक व कार्यक्रम समन्वयक डॉ अजय कुमार।-हप्र

करनाल (हप्र)

Advertisement

महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय द्वारा गांव सिदपुर के सरकारी स्कूल में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन हुआ, समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर स्कूल के मुख्याध्यापक कृष्ण कश्यप व ग्राम सरपंच मुकेश बाबा ने विशेष तौर से शिरकत की। विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक डॉ अजय कुमार ने मुख्य अथितियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि कृष्ण कश्यप ओर सरपंच मुकेश बाबा ने संयुक्त रूप से कहा कि विद्यार्थियों को हमेशा समाज कार्यों में आगे रहना चाहिए। प्रो. रंजन गुप्ता ने बच्चों को समाज की जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करते हुए समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि कैंप में स्वयंसेवक श्रमदान से लेकर सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेते हैं।

Advertisement
Advertisement