चंडीगढ़ : यहां के सेक्टर 18 स्थित टैगोर थियेटर में आयोजित कवि सम्मेलन ने लोगों का मन मोह लिया। प्रत्येक मास आयोजित होने वाले इस साहित्यिक अनुष्ठान की शृंखला में एक और अध्याय जोड़ते हुए 'कलामय' द्वारा 'सात्विक आर्ट्स' के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर अशोक कुमार ( हिंदी विभागाध्यक्ष पंजाब विश्वविद्यालय ) व मंच संचालन कवि पवन मुसाफ़िर ने किया। आमंत्रित कवियों में केवलजीत सिंह कंवल, जितेंद्र चंबल, नारायण भदौरिया नवल, वरनीश विदित, सुनीत मदान, अहमद वकार, पवन मुंतजिर, कनिका शर्मा, अंजली बांगा, ख़लीक आवान तथा अविनाश गौमूर्ति ने काव्यपाठ कर साहित्यिक यज्ञ में काव्य रस धारा बरसाई। इस मौके पर सात्विक आट् र्स के निदेशक अमित सनोरिया और सरवर अली, जनरल सेक्रेटरी, सीएसएनए राजेश अत्रेय, डॉ. मोहित कौशल भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की वीडियो शूटिंग कंवरपाल कंबोज द्वारा की गई।