For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कौशिक ने समस्याओं को लेकर की सांसद वरुण मुलाना से बात

10:41 AM Jul 08, 2024 IST
कौशिक ने समस्याओं को लेकर की सांसद वरुण मुलाना से बात
यमुनानगर में सांसद वरुण चौधरी को समस्याओं बारे जानकारी देते सतपाल कौशिक। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर (हप्र) : यमुनानगर जिला के सड़कों व शहर में बरसाती पानी के निकासी के बुरे हाल को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अंबाला के नवनियुक्त सांसद वरुण चौधरी के समक्ष दुखड़ा रोया। कार्यकर्ताओं के बीच में खड़े होकर सतपाल कौशिक ने सांसद को अवगत करते हुए कहा की 20 करोड़ से ज्यादा पानी की निकासी के लिए जगाधरी बस स्टैंड से लेकर विश्वकर्मा चौक कैंप तक पाइपलाइन, जो पिछले 3 साल से डाली जा रही है, वह अभी आधी अधूरी पड़ी है। कोई सुनने वाला नहीं है। मानसून शुरुआत हो चुकी है सारे शहर को पानी की निकासी का डर सता रहा है, लेकिन सरकार ने न ही तो कोई पाइपलाइन पूरी करने की तरफ कार्य किया है और न ही नालियां साफ करने की कोशिश। सांसद को अवगत कराते हुए कौशिक ने कहा की कैंप विश्वकर्मा चौक से सीधी सड़क यदि मेडिकल कॉलेज पर जोड़ दी जाए तो शहर के विकास का दरवाजा खुल जाएगा। मेडिकल कॉलेज तो निर्माणधीन है, लेकिन जाने का कोई रास्ता नहीं है।उन्होंने कहा कि शहर के लोग इस सड़क की कितने साल से मांग कर रहे हैं। उन्होंने सांसद से कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री व संसद में इसका मुद्दा उठाया जाए और यह सड़क मेडिकल कॉलेज शुरू होने से पहले बनवा दी जाए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×