For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Katas Raj Mandir: भारतीय श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, पाक कटासराज मंदिरों के दर्शनों के लिए जारी इतने वीजा

04:57 PM Dec 18, 2024 IST
katas raj mandir  भारतीय श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी  पाक कटासराज मंदिरों के दर्शनों के लिए जारी इतने वीजा
Advertisement

नई दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

Katas Raj Mandir: पाकिस्तान उच्चायोग ने बुधवार को बताया कि वह पंजाब (पाकिस्तान) सूबे के चकवाल जिले में स्थित श्री कटास राज मंदिर के दर्शन के लिए भारतीय श्रद्धालुओं को 84 वीजा जारी किए हैं।

इस समूह को 19 से 25 दिसंबर तक कटास राज मंदिर के दर्शन के लिए वीजा दिया गया है। इन मंदिरों को किला कटास के नाम से भी जाना जाता है। यह कई हिंदू मंदिरों का एक परिसर है जो एक दूसरे से पैदल मार्गों से जुड़े हुए हैं।

Advertisement

तीर्थाटन पर द्विपक्षीय प्रोटोकॉल के तहत हर साल भारत से सिख और हिंदू तीर्थयात्री पाकिस्तान जाते हैं। इसी तरह, प्रोटोकॉल के तहत पाकिस्तानी तीर्थयात्री भी हर साल भारत आते हैं।

पाकिस्तानी मिशन ने कहा, "नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान के उच्चायोग ने पंजाब के चकवाल जिले में स्थित पवित्र श्री कटास राज मंदिर की यात्रा के लिए भारतीय तीर्थयात्रियों के एक समूह को 84 वीजा जारी किए हैं।''

बयान में कहा गया, "तीर्थयात्रा वीजा जारी करना पाकिस्तान सरकार की धार्मिक स्थलों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने और अंतर-धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देने की नीति के अनुरूप है।''

Advertisement
Tags :
Advertisement