फरीदाबाद में कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम 8-13 तक
फरीदाबाद, 6 जनवरी (हप्र)
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ‘वतन को जानों’ पांचवे कश्मीरी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का आयोजन बुधवार 8 जनवरी से 13 जनवरी तक सतयुग दर्शन इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी भुपानी में किया जाएगा जाएगा। यह जानकारी नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी प्रियंका मलिक ने दी।
प्रियंका ने बताया कि माय भारत नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गृह मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से अयोजित पांचवे कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत फरीदाबाद में कश्मीरी युवाओं का दल 8 से 13 जनवरी तक रहेगा।
कश्मीर के 6 जिलों श्रीनगर, बडग़ांव, अनंतनाग, पुलवामा, कुपवाड़ा और बारामूला के 132 प्रतिभागी फरीदाबाद पहुंच रहे हैं। 18 से 22 आयु वर्ग के युवा इसमें शामिल होंगे। इनमें 120 संभागी एवं दो-दो टीम लीडर हैं।
इस दौरान फरीदाबाद एवं हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत एवं खानपान, रहन-सहन को समझने और कश्मीरी संस्कृति के संबंध में युवाओं से चर्चा परिचर्चा की जाएगी।
एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में कश्मीरी युवाओं के अनुभव साझा करना और उनके विकास के लिए विशेष सशक्तीकरण और राष्ट्रीय निर्माण में भाग लेने के लिए आगे बढऩा का रास्ता जैसे विषय पर सत्र आयोजित किये जायेंगे।