कश्मीर के पहले मुस्लिम IAS अधिकारी रहे मोहम्मद शफी पंडित का निधन
चंडीगढ़, 19 सितंबर (ट्रिन्यू)
Mohammad Shafi Pandit passes away: कश्मीर के पहले मुस्लिम IAS अधिकारी रहे मोहम्मद शफी पंडित का निधन हो गया है। वह 80 वर्ष के थे और कैंसर से पीड़ित थे। उनका दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था।
मोहम्मद शफी पंडित ने वर्ष 1969 में सिविल सेवा परीक्षा पास की थी। वह जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग के प्रमुख पद से सेवानिृत्त हुए थे। मृदुभाषी पंडित सामाजिक कार्यों से भी जुड़े रहे। बताया जा है कि उन्हें कश्मीर में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने उनके निधन पर शोक जताया। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि कई वर्षों का मेरा अच्छा दोस्त. मोहम्मद शफी पंडित का हाल ही में निधन हो गया। वह 1969 बैच के आईएएस अधिकारी थे, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर और केंद्र दोनों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया।
My good friend of many years. Mohammed Shafi Pandit, has just passed away. He was a 1969-batch IAS officer who occupied important positions with distinction, both in J&K and at the Centre. After retirement, he devoted himself to various public causes and emerged as a leading… pic.twitter.com/bbxsAXXXwh
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) September 19, 2024
रमेश ने लिखा, सेवानिवृत्ति के बाद, उन्होंने खुद को विभिन्न सार्वजनिक मुद्दों के लिए समर्पित कर दिया और नागरिक समाज की एक अग्रणी आवाज बनकर उभरे। मृदुभाषी और स्वभाव से बेहद सौम्य, वह जम्मू-कश्मीर की गौरवशाली समग्र विरासत का प्रतीक थे और सिविल सेवाओं में शामिल होने के लिए घाटी के युवाओं के लिए एक आदर्श थे।
Deepest condolences to the family of Mr. Mohammed Shafi Pandit - the first Muslim IAS Officer from Kashmir. He led a life of service, mentoring numerous civil service aspirants. His wife, Nighat ma'am, also runs a lot of charitable initiatives, silently helping those in need. She… pic.twitter.com/6XdBJr04vA
— Shehla Rashid (@Shehla_Rashid) September 19, 2024
रिसर्चर शेहला रशीद ने अपने एक्स अकाउंट पर मोहम्मद शफी पंडित के निधन पर शोक जताया। उन्होंने लिखा कि पंडित ने अनेक सिविल सेवा अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन करते हुए सेवा का जीवन व्यतीत किया। उनकी पत्नी, निघत भी कई धर्मार्थ पहल चलाती हैं, चुपचाप जरूरतमंद लोगों की मदद करती हैं। वह कई स्वयं सहायता समूह भी चलाती हैं, जो महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद करती हैं।
My beloved uncle, Former JKPSC Chairman and Addl Chief Secretary of J&K, Muhammad Shafi Pandit Sahab, passed away a short while back in Delhi after a very brief spell of illness.
His body will reach Srinagar today.
Indeed, we belong to Allah, and indeed, to Him we return. pic.twitter.com/68Fgl4pC6X
— Junaid Azim Mattu (@Junaid_Mattu) September 18, 2024
पूर्व मंत्री व कश्मीर के पूर्व मेयर जुनैद अजीम मट्टू ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि मेरे प्रिय चाचा, जेकेपीएससी के पूर्व अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त मुख्य सचिव, मोहम्मद शफी पंडित साहब का कुछ समय पहले बीमारी के बाद दिल्ली में निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर आज श्रीनगर पहुंचेगा।