कसौली पुलिस ने पकड़ा भगोड़ा
सोलन,17 अक्तूबर (निस)
कसौली पुलिस ने अदालत से जमानत पर छूटे एक ऐसे अारोपी को गिरफ्तार किया है जो अदालत के कई समन भेजे जाने के बावजूद कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था। बाद में अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया। पुलिस से बचने के लिए वह बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था। सोलन के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि इन दिनों जिला पुलिस भगोड़े अपराधियों को पकड़ने के लिये एक विशेष अभियान चला रही है। इसी कड़ी में 16 अक्तूबर को थाना कसौली की पुलिस टीम ने एक भगोड़े अपराधी कसौली के रामपुर क्षेत्र के डीब गांव निवासी 48 वर्षीय राजेश कुमार उर्फ बबली को गिरफ्तार किया है। उसे कसौली में चल रहे एक मामले में अदालत में पेश न होने के कारण भगोड़ा घोषित किया गया था। जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी दो मामलों में अदालत में पेश नहीं हो रहा था। गिरफ्तार आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था।