कसौली बार एसोसिएशन अध्यक्ष का निधन
07:08 AM Jan 25, 2025 IST
बीबीएन, 24 जनवरी (निस)
बद्दी उपमंडल के गांव ढेला निवासी एवं बार एसोसिएशन कसौली के अध्यक्ष एडवोकेट राजबीर सिंह गिल का उनके पैतृक गांव ढेला में निधन हो गया । उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था और वह कोमा में थे। एडवोकेट गिल के निधन पर बार एसोसिएशन कसौली ने शोक प्रकट किया और उनके अंतिम संस्कार में भाग लिया। राजबीर सिंह वरिष्ठ एडवोकेट लक्ष्मण सिंह गिल के पुत्र थे । इनके निधन पर विधायक राम कुमार चौधरी, नालागढ़ के विधायक बावा हरदीप सिंह, पूर्व विधायक परमजीत सिंह पम्मी, कैप्टन डी आर चंदेल, भामस नेता मेला राम चंदेल, पंचयात प्रधान ढेला नीलम चौधरी व अन्य ने गहरा शोक प्रकट किया।
Advertisement
Advertisement