मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कर्नाटक के छात्र पढ़ेंगे सोलन के लेखक तनवर की कहानी ‘कम्मू’

07:53 AM Jul 14, 2025 IST
डॉ. राजन तनवर।

सोलन,13 जुलाई (निस)
सोलन के अर्की कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर (हिन्दी) डॉ. राजन तनवर द्वारा लिखी कहानी कम्मू को अब कर्नाटक के बीदर विश्वविद्यालय के छात्र पढ़ेंगे। बीदर विश्वविद्यालय के कला स्नातक (बीए) थर्ड समेस्टर के पाठ्यक्रम में कम्मू कहानी को स्थान मिला है, जो पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। डॉ राजन तनवर मूलत: सोलन जिला की कंडाघाट तहसील के गांव घाट कुम्हाला (शराड़ाघाट) के रहने वाले हैं। डॉ. तनवर हिन्दी की विभिन्न विधाओं में लिखते हैं। कविता, कहानी यात्रा संस्मरण पर उनकी अच्छी पकड़ है। डॉ. राजन तनवर की यह कहानी मुख्य रूप से स्त्री विमर्श एवं पर्यावरण विमर्श पर केंद्रित है। इस कहानी की नायिका कम्मू है । जो अपने शराबी पति के साथ दो बच्चों का पालन पोषण कर रही है। दोनों बच्चे पढ़ने में अच्छे हैं। अपना दर्द पशुओं, चांबी गाय, कालू और नीलू बैलों और बकरियों के साथ बयां करती है। अपने मवेशियों से उसे बेहद लगाव है और शराबी पति की रोज की मार भी उसके अडिग हौसले को पस्त नहीं कर पाए।

Advertisement

Advertisement