करनाल को जाम से मिलेगी निजात
रमेश सरोए/ हप्र
करनाल, 8 दिसंबर
शहरवासयों को जल्द ही जाम से काफी हद तक राहत मिलेगी, चूंकि प्रदेश सरकार द्वारा करनाल सिटी के बीचोंबीच करीब 4 किलोमीटर लम्बा फ्लाईओवर बनाया जाएगा, जिस पर करीब 122 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। इसकी प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी है। टैंडर अलॉटमेंट की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इसके बाद फ्लाईओवर के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा।
अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे रेलवे रोड स्थित राजकीय पुस्तकालय से लेकर हरियाणा नर्सिंगहोम तक तथा अम्बेडकर चौक से लेकर महर्षि वाल्मीकि चौक तक के क्षेत्र में अपने-अपने विभाग से संबंधित सेवाओं को लेकर जल्द से जल्द सर्वे करवाएं और इसकी रिपोर्ट स्मार्ट सिटी परियोजना के जनरल प्रबंधक को शीघ्र भिजवाएं ताकि फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जल्दी शुरू करवाया जा सके। डीसी ने पब्लिक हेल्थ, नगर निगम, बीएसएनएल, इंडियन गैस एजेंसी लिमिटेड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विभागों से संबंधित रिपोर्ट तय समय पर जमा करवा दें ताकि आगामी कार्य अतिशीघ्र शुरू किया जा सके। फ्लाईओवर बनने से शहर ही मुख्य सड़कों पर जाम नहीं लगेगा, सड़कें गतिशील बनी रहेंगी।
जाम से रेंगने लगा शहर : शहर की आबादी के साथ-साथ वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे शहर की रफ्तार थम सी गई है। शहर की सड़कों पर जाम के कारण पैदल चलना भी जोखिम भरा हो चुका है। 10 मिनट का सफर तय करने में 30 मिनट तक लग जाती हैं। मीटिंग में एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता धर्मबीर सिंह, बिजली निगम एक्सईएन धर्म सुहाग, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रशांत कुमार, नगर निगम की कार्यकारी अभियंता मोनिका शर्मा, बीएनएसएल के जीएम विजय कुमार मौजूद रहे।
फ्लाईओवर में कुल 95 पिल्लर बनाये जायेंगे
यह करीब एक किलोमीटर लंबा होगा। भगवान महर्षि वाल्मीकि चौक टी प्वाइंट रहेगा। फ्लाईओवर के दोनों सेक्शन में कुल 95 के करीब पिल्लर बनाए जाएंगे। यह दो लेन का होगा। उन्होंने बताया कि फ्लाईओवर का निर्माण यातायात को सुगम बनाने में मील का पत्थर साबित होगा और शहर को भीड़ से निजात मिलेगी।
राजकीय पुस्तकालय से शुरू होगा
करनाल शहर में फ्लाईओवर दो भागों में बनेगा। एक भाग में ये राजकीय पुस्तकालय से शुरू होकर होकर भगवान महर्षि वाल्मीकि चौक-पुरानी सब्जी मंडी रोड-मुगल कैनाल से होते हरियाणा नर्सिंगहोम तक बनेगा। इसकी लंबाई करीब सवा तीन किलोमीटर होगी। दूसरे भाग में फ्लाईओवर महर्षि वाल्मीकि चौक से प्रारंभ होकर ओल्ड जीटी रोड यानी पुराना बस अड्डा-कर्ण पार्क से होकर अंबेडकर चौक तक बनेगा।