मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

करनाल स्कूल के छात्र ने स्टार स्कॉलरशिप जीती

07:20 AM Jan 15, 2025 IST

करनाल, 14 जनवरी (हप्र)
करनाल इंटरनेशनल स्कूल के ग्यारहवीं कक्षा के मेडिकल छात्र रितिक राज ने आर-आर केबल स्टार स्कॉलरशिप जीतकर संस्थान और अपने माता-पिता को गौरवान्वित किया है।
गुरुग्राम में आरआर केबल्स के कॉरपोरेट कार्यालय में आयोजित एक शानदार समारोह में, रितिक राज को एक प्रमाण पत्र सौंपा गया और कंपनी के प्रबंध निदेशक द्वारा 10 हजार रुपये की नकद छात्रवृत्ति। रितिक राज ने वर्ष 2023-24 में दसवीं कक्षा की सीबीएसई परीक्षा में 99.6 प्रतिशत अंक हासिल किए थे, वह दूसरे दौर के लिए राष्ट्रीय स्तर के आईएपीटी बायोलॉजी ओलंपियाड क्वालीफायर भी हैं। करनाल इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन कर्नल अरुण दत्ता ने स्कॉलरशिप हासिल करने की इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए रितिक राज को बधाई दी और उन्हें भविष्य में और भी अधिक उपलब्धि हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दीं।

Advertisement

Advertisement