मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Karnal News : दिव्यांगजनों के प्रति समर्थन और जागरूकता को दें बढ़ावा

07:19 AM Dec 05, 2024 IST
करनाल में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में चेयरपर्सन मेघा भंडारी काे सम्मानित करते विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण। -हप्र

करनाल, 4 दिसंबर (हप्र)
अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर हरियाणा वेलफेयर सोसायटी फॉर पर्सन्स विद स्पीच एंड हियरिंग एंपयारमेंट के मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण मुख्य अतिथि के रूप से पहुंचे। इस अवसर पर हरियाणा वेलफेयर सोसाइटी फॉर पर्सन्स विद स्पीच एंड हियरिंग एंपयारमेंट की चेयरपर्सन मेघा भंडारी भी उपस्थित थी। विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने दिव्यांगजनों के प्रति सामाजिक जागरूकता और समर्थन की आवश्यकता पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि यह दिवस हमें दिव्यांगजनों के अधिकारों और कल्याण के प्रति ध्यान केंद्रित करने का अवसर प्रदान करता है। इस अवसर पर चेयरपर्सन मेघा भंडारी ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजन के अधिकारों और उनके सशक्तिकरण के प्रति समाज को जागरूक करना है। यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि हर व्यक्ति, चाहे वह शारीरिक या मानसिक रूप से सक्षम हो या नहीं, समाज का अभिन्न हिस्सा है। हरविंदर कल्याण ने अपने स्पीकर फंड से 5 लाख की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हम विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजनों के प्रति समर्थन और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा दें।

Advertisement

Advertisement