मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में करनाल का हो रहा विकास : महापौर

08:55 AM Aug 23, 2023 IST
करनाल के वार्ड में नये कार्यों का शुभारंभ करती महापौर रेणु बाला गुप्ता। -हप्र

करनाल, 22 अगस्त (हप्र)
महापौर रेनू बाला गुप्ता ने मंगलवार को शहर के वार्ड 20 के नागरिकों को करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। इनमें गांव उचाना में भगवान विश्वकर्मा चौपाल, भगवान गोरखनाथ भवन, पौंड का सौंदर्यीकरण व रेवेन्यू रास्ते का निर्माण तथा गांधी नगर की गली नम्बर-1 को पक्का करने के कार्य शामिल हैं। विकास कार्यों की जानकारी देते हुए महापौर ने बताया कि गांव उचाना में भगवान विश्वकर्मा चौपाल बनाई जाएगी। इसके अतिरिक्त उचाना में ही भगवान गोरखनाथ भवन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपरोक्त भवनों के निर्माण के लिए पार्षद व समाज की ओर से प्रार्थना की गई थी, जिसे स्वीकार करते हुए निगम इंजीनियरों को इनके एस्टीमेट बनाकर आगामी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। मेयर ने बताया कि उचाना गांव में स्थित पौंड का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, जिस पर अनुमानित 48 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके अतिरिक्त इसी गांव के ही एक डेरे की ओर जाने वाले रिवेन्यू रास्ते पर इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि गांधी नगर गली नम्बर 1 नजदीक सचिन करियाणा स्टोर वाली गली को इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक से सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। पार्षद व वार्ड वासियों की ओर से महापौर का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश के साथ-साथ करनाल शहर का चहुंमुखी विकास हो रहा है। इस मौके पर सुमेर प्रधान, नरेश, सुरेश, राजू पांचाल, मनोज पांचाल, बृज मोहन मास्टर, हुकुम चंद, धूलिचंद, फकीर चंद, प्रेम चंद, कर्म सिंह, मनुक सिंह जोगी, फूल सिंह जोगी, शुभम प्रीत सिंह, सतनाम सिंह, मलकीत सिंह, गुरबाज सिंह, नाथी राणा व कश्मीर चंद सहित महिलाएं उपस्थित रहीं।

Advertisement

Advertisement