मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

काला पीलिया की चपेट में करनाल, सरकार बेखबर : त्रिलोचन सिंह

08:24 AM Feb 09, 2024 IST

करनाल, 8 फरवरी (हप्र)
कांग्रेस के करनाल जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह ने एक बार फिर शहर में लचर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि करनाल में काला पीलिया बीमारी पांव पसार रही है। पिछले कुछ दिनों में इस बीमारी से कई मौतों की खबरें भी सामने आई हैं। 650 करोड़ की लागत से बनाए गए कल्पना चावला मेडिकल कालेज में लोगों को इलाज नहीं मिल रहा। डॉक्टरों की कमी की वजह से कल्पना चावला मेडिकल कालेज सफेद हाथी बनकर रह गया है। त्रिलोचन सिंह ने कहा कि हैरानी और खेद की बात है कि सरकार व सीएम मनोहर लाल करनाल में फैल रही काले पीलिया की बीमारी से बेखबर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कल्पना चावला मेडिकल कालेज दलालों के चंगुल में फंस गया है। मेडिकल कालेज के निदेशक उचित प्रबंध नहीं कर पा रहे हैं। सीएम जब करनाल आते हैं तो समस्या समाधान की बजाय मूर्तियां स्थापित करने और संस्थानों के नाम बदलने की घोषणा करके चले जाते हैं।
त्रिलोचन सिंह ने कहा कि जानकारी के अनुसार पिछले दो-तीन महीनों में सर्जरी डिर्पाटमेंट में सर्जरी बहुत कम हुई हैं। डॉक्टरों और अन्य स्टॉफकर्मियों की कमी की वजह से लोगों को ईलाज नहीं मिल रहा। नेफरोलॉजिस्ट और कार्डोलोजिस्ट का एक भी डॉक्टर नहीं है। रेडियोलॉजिस्ट की संख्या केवल एक से दो ही है। सर्जरी विभागों में स्टॉफ की कमी है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भी कमी है। कल्पना चावला मेडिकल कालेज में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्तियां की जाने की आवश्यकता है।

Advertisement

Advertisement