मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

करनाल को 34 करोड़ की 7 विकास परियोजनाएं मिली

08:26 AM Jan 25, 2024 IST
करनाल में बुधवार को आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद विधायक और अन्य लोग। -हप्र

करनाल, 24 जनवरी (हप्र)
मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने बुधवार को वर्चुअल माध्यम से प्रदेश भर में विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी। कई परियोजनाओं का उन्होंने उद्घाटन किया तो कई का शिलान्यास किया। स्थानीय स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किये गये। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बुधवार को करनाल जिले को 34 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाओं की सौगात मिली है। जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण व इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर करनाल नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता और मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला भी मौजूद रहे। घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसी का नतीजा है कि आए दिन उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कैलाश गांव में अंतर्राष्ट्रीय सुविधाओं से सुसज्जित हॉकी स्टेडियम की मदद से भविष्य में बेहतरीन खिलाड़ियों को तैयार किया जा सकेगा।

Advertisement

ये मिली सौगात

इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में प्रदेश तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। डीसी ने बताया कि कैलाश गांव में 18 करोड़ की लागत से हॉकी स्टेडियम, फूसगढ़ गांव में 2 आंगनवाड़ी भवनों, 4 करोड़ से सरदार मिल्खा सिंह स्टेडियम में कम्यूनिटी हॉल, 5 करोड़ की लागत से लघु सचिवालय, करनाल में रिकॉर्ड रूम, 2 करोड़ की लागत से फूसगढ़ गांव में बहु-उद्देशीय हॉल का उद्घाटन किया गया। जबकि 2 करोड़ की लागत से होने वाले महिला आश्रम मार्केट में सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ और 2 करोड़ की लागत से होने वाले करनाल के सेक्टर-9 में क्रिकेट ग्राउंड की चारदीवारी व बुनियादी सुविधाओं के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।

Advertisement
Advertisement