For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Karnal Bus Attack हरियाणा में बारातियों की बस पर हमला, बदमाशों ने लूटे गहने और नकदी

02:12 PM Jul 08, 2025 IST
karnal bus attack हरियाणा में बारातियों की बस पर हमला  बदमाशों ने लूटे गहने और नकदी
Advertisement

करनाल, 8 जुलाई (एजेंसी)
हरियाणा के करनाल में सोमवार रात एक शादी से लौट रही बस पर बदमाशों ने हमला कर दिया। इस हमले में छह लोग घायल हो गए और बदमाश बस से नकदी व गहने लूट कर फरार हो गए।

Advertisement

पुलिस के अनुसार, यह घटना करनाल-मेरठ रोड पर हुई जब बारातियों की बस जलपान के लिए रुकी थी। उसी दौरान कुछ युवकों से विवाद हो गया जो कथित रूप से शराब के नशे में थे। हालांकि, बारातियों ने झगड़ा टालते हुए बस आगे बढ़ा दी।

कुछ दूरी पर बाइक सवार दो बदमाशों ने बस को रुकवाया और उनके साथ आए करीब 7-8 लोगों ने बस की खिड़कियां तोड़ दीं। उन्होंने यात्रियों से मारपीट की और महिलाओं से गहने व यात्रियों से पैसे लूट लिए।

Advertisement

दूल्हा जो अपनी पत्नी के साथ एक अलग गाड़ी में था, उसने थाने पहुंचकर इस वारदात की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच जारी है और हमलावरों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

Advertisement
Tags :
Advertisement